मथुरा, मई 16 -- मथुरा,सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए जारी होने वाले (ईडब्लूएस) प्रमाण-पत्रों को तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षरों से जारी किए के मामले को लेकर गुरुवार को जनपद की अन्य तहसीलों में भी खलबली मची रही। आरसी ऑफिस को भी अलर्ट किया गया। इधर, सदर तहसील के मामले में गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने जांच काम तेज कर दिया। एक-दो दिन कमेटी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। बताते चलें कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए इकोनामिकली वीकर सेक्शन (ईडब्लूएस) के प्रमाण-पत्र सदर तहसील के आरसी ऑफिस से जारी हुए थे। इन प्रमाण-पत्रों को तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से जारी कर दिया गया, जिनके पकड़ में आने बाद खलबली मची हुई है। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सख्त रूख अपनाते हुए जांच समिति गठित की है। तीन सदस्यीय समिति...