बरेली, दिसम्बर 22 -- बरसेर। जमीन के विवाद में भतीजे की हत्या करने के आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार रात थाना सिरौली के गांव बेलबोझी में तोताराम की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। तोताराम की पत्नी मायके दावत में गईं थीं। तोताराम शराब का आदी था। शुक्रवार को भी वह शराब पिए हुए था। इसी दौरान चाचा-भतीजे में जमीन नाम कराने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान मौसेरे चाचा फूलचंद ने तोताराम की सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। मृतक की पत्नी जावित्री ने चाचा फूलसिंह उर्फ मुछारे पर जमीन के विवाद को लेकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रविवार को आरोपी फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया, उसकी निशानदेही पर आला कत्ल ईंट भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...