फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 29 -- कायमगंज। जिला प्रशासन ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ अपना शिकंजा और कस दिया है। जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद तहसील प्रशासन ने सोमवार को नवाबगंज क्षेत्र के पिलखना गांव में संचालित बजरंग ब्रिक फील्ड पर छापेमारी की। इस दौरान संयुक्त टीम ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी को मौके से पकड़ा, जिसे सीज कर पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया है। जिलाधिकारी को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने खनन अधिकारी के साथ पिलखना गांव स्थित बजरंग ब्रिक फील्ड पर छापा मार दिया। टीम को देखते ही मौके पर भगदड़ मच गई। जांच के दौरान पाया गया कि ईंट भट्ठे के संचालन की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से जेसीबी को जब्त किया और उसे मेरापुर थाना पुलि...