गंगापार, अक्टूबर 11 -- थाना क्षेत्र के बादलगंज गांव निवासी नितेश पटेल का हाईवे के पास गांव में ही ईंट भट्ठा है। ईट-भट्ठे पर खड़े चार ट्रैक्टरों की चोर सेल्फ और बैटरी खोल ले गए। भुक्तभोगियों ने पुलिस से शिकायत की है। क्षेत्र के त्रिभुवन पटेल, गुलशन पटेल, राजकुमार पटेल और गगन पटेल अपने अपने ट्रैक्टर ईट-भट्ठे पर ईंट ढोने में चलवाते हैं। दिन में काम करने के बाद सभी ट्रैक्टर गगन पटेल के ईट-भट्ठे पर ही खड़े रहते हैं। शुक्रवार को भी रोज की तरह सभी ट्रैक्टर काम खत्म करके ईंट भट्ठे पर खड़े कर चालक अपने अपने घर चले गए। सुबह लोगों ने देखा तो चोर ट्रैक्टरों से सेल्फ और बैटरी खोल ले गए थे। चोरी की घटना ईट-भट्ठे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। भुक्तभोगियों ने पुलिस से शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...