गोरखपुर, अप्रैल 22 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग से बचाव हेतु रैली निकाली गई। रैली को प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद ने कहा कि सरकार सभी को शिक्षा दिलाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। बच्चों को सुविधाए उपलब्ध करा रही हैं। ऐसे में अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में कराते हुए सुविधा का लाभ उठाए। भट्ठा मालिक गुड्डू मिश्र ने बताया कि बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूरों के बच्चों का नामांकन कराया गया है। इस दौरान धर्मेंद्र कुमार राव, अर्चना जायसवाल, सरिता देवी, कमलकांत सिंह, मालती देवी आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...