देवरिया, अक्टूबर 30 -- खुखुन्दू(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बरहज थाना क्षेत्र के करोहिया गांव निवासी हरेराम प्रसाद (50) पुत्र स्व .श्रवण प्रसाद थाना क्षेत्र के मगहरा स्थित एक ईट भट्टे पर पथेरा के रूप में ईंट पाथने का कार्य करता था। वह अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मजदूर अपने घर से दशहरा त्यौहार के बाद ईंट भट्ठे पर कार्य करने के लिए गया हुआ था जहां हादसे का शिकार हो गया। मगहरा से बरठा जाने वाले मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे उसका शव पड़ा हुआ था। राहगीरों ने मजदूर के शव को देखा और इसके बाद खुखुन्दू पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मजदूर के परिजनों को घटना की सूचना दी ।मजदूर की मौत की सूचन...