मिर्जापुर, अप्रैल 29 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिले के लगभग चार सौ ईट भट्ठा मालिकों पर लगभग पांच करोड़ रुपये रायल्टी का बकाया है। यह धनराशि न जमा किए जाने से जहां सरकारी खजाने की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। वहीं खान विभाग राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहा है। जिला खान अधिकारी ने रायल्टी न जमा करने वाले ईट भट्ठा मालिकों को नोटिस जारी कर तत्काल बकाया रायल्टी जमा करने का निर्देश दिए है। चेतावनी दी है कि यदि पंद्रह दिनों के अंदर रायल्टी जमा नहीं की गई तो ईट भट्ठों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। जिले के सदर और चुनार तहसील में लगभग चार सौ ईट भट्ठा संचालित किए जा रहे है। इन ईट भट्ठों से प्रति वर्ष करोड़ों रुपए कमाई करने के बावजूद ईट भट्ठा संचालक मिट्ठी खुदाई और ईट भट्ठे की रायल्टी को समय से नहीं जमा कर रहे है। खान विभाग की मानें तो ईट...