मिर्जापुर, जुलाई 10 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हरगढ़ बाजार स्थित एक लान में ईट निर्माता संघ की हुई बैठक में आम राय से प्रस्ताव पारित कर प्रत्येक वर्ष एक फरवरी से ईंट भट्ठा फूंकने का निर्णय लिया गया। साथ ही अच्छी गुणवत्ता की ईंट के बिक्री का रेट निर्धारण किया गया। प्रयागराज जिले के मांडा क्षेत्र के पूर्व प्रमुख अशोक सिंह ने कहा कि राजस्व कर अदायगी में ईंट निर्माता अव्वल नंबर पर हैं। फिर भी उन्हें शोषण व दोहन का शिकार होना पड़ रहा है। अपने अधिकारों के लिए एकजुट संघर्ष का आह्वान किया। संगठन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह पटेल ने हक की लड़ाई के लिए 21 जुलाई को विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षीय संबोधन में प्रीतेश सिंह ने सवाल उठाया कि डेढ़ दशक पहले के रेट पर आज भी ईंट बिक्र...