गाज़ियाबाद, मार्च 3 -- मोदीनगर, संवाददाता। ईट देने के नाम पर राजनगर एक्सटेंशन कॉलोनी व गांव शाहपुर निवासी दो लोगों से भट्टा संचालक द्वारा साढ़े सात लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजनगर एक्सटेंशन की फार्चून रेसीडेन्स निवासी सुदर्शन त्यागी ने बताया कि गांव सौंदा स्थित ओम ईट भट्टे पर पांच हजार रुपये प्रति हजार के हिसाब से 50 हजार ईट तय की थी। 28 जनवरी को भट्टा संचालक को ऑनलाइन से 2.5 लाख रुपये खाते में डाल दिए। अब भट्टा संचालक ईट देने में आनाकानी कर रहा है। पैसे वापस मांगने पर गाली गलौच करता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गौरव राणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके अलावा शाहपुर मोरटा निवासी रविन त्यागी से भी पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप है। एसीपी ने बता...