फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 29 -- शमसाबाद, संवाददाता। ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार ग्रामीण को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस की टीम जांच पड़ताल के लिए दौड़ी। बेला सराय गजा गांव के निवासी 50 वर्षीय रामवक्श गुरुवार की शाम बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। जब वह मुख्य रोड पर रमापुर और चिलसरा के बीच में पहुंचे कि तभी तेज रफ्तार एक इँटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को देखते हुये आस पास के ग्रामीण दौड़े। जानकारी उनके परिजनों को दी। इस पर बड़े भाई मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य नेकसे के अलावा प्यारेलाल मौके पर पहुंच गये। परिवार के लोग भी आ गये। रामवक्श के तीन बेटे हैं। इसमें राजकुमार, विकास, आकाश, बेटी प्रीती है। पत्नी देवकी का रो रोकर बुरा हाल हो र...