संतकबीरनगर, जुलाई 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सभी ईटीसी सेंटरों पर हाईग्रेड फीवर वाले मरीजों का मुकम्मल इलाज किया जाएगा। वहां पर हर समय स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। आने वाले मरीजों को फौरी तौर पर भर्ती किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. वीपी पांडेय ने बताया कि ईटीसी सेंटरों के सभी कील कांटा दुरुस्त कर लिया गया है। यहां बुखार वाले मरीजों को भर्ती करने के साथ ही लक्षण के अधार पर दवाएं दी जाएंगी। इसी के साथ जरूरी जांचें भी होंगी। जिले में जेई-एईएस के साथ बुखार के दूसरे कारक मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाइफस, लेप्टोस्पोराइसिस की जांच की जाएगी। केंद्र पर मरीज के आते ही उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। मरीज में जिस प्रकार लक्षण होंगे उसी अनुरूप दवाएं दी जाएगी। दवा देने के साथ ही मरीज का ब्लड सैंपल संकलित...