गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- लोनी, संवाददाता। एनजीटी के निर्देश पर समिति ने प्रेम नगर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित डाईंग फैक्टरियों का निरीक्षण कर बिना ईटीपी संयंत्र के संचालित की जा रही 37 फैक्टरियों के विद्युत कनेक्शन काट दिये। एनजीटी ने जिलाधिकारी को डाईंग फैक्टरियों का गंदा पानी नाले में न गिरने देने और फैक्टरियों की नियमित जांच के आदेश दिए है। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, प्रेम नगर ने वर्ष 2024 में एनजीटी में वाद दायर कराया था। इसमें प्रेम नगर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित डाईंग फैक्टरियों से निकलने वाला केमिकल युक्त गंदे पानी व कचरे से वातावरण के प्रदूषित होने की शिकायत की थी। डाईंग फैक्टरी संचालकों ने पानी शोधन के लिए ईटीपी संयंत्र नहीं लगाए थे। जिसके चलते भूजल की गुणवत्ता प्रभावित खराब हो गई है। एनजीटी ने 24 अक्तूबर को संयुक्त समिति का ...