घाटशिला, फरवरी 18 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत ईटामुंड़ा गांव में श्री श्री हरि संकीर्तन समिति द्वारा चौबीस प्रहर व्यापी हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। यह हरि नाम संकीर्तन गांव में कई वर्षों से लगातार आयोजन की जा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आस्था,भक्ति भाव परंपरा सभ्यता संस्कृति की झलक मिलती है। वहीं इस हरि नाम संकीर्तन को सुनने के लिए आसपास कई गांव के ग्रामीण भक्त जुटे हुए हैं। हरि नाम संकीर्तन में पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा से आए हुए कीर्तन मंडली ने भक्तों का मन मोह लिया। इस मौके पर ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कोमेटी के सदस्यों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से गांव में हरि नाम संकीर्तन आयोजन होती जा रहा है। बुधवार को दधि महोत्सव के साथ 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन समापन होगा। इस सकीर्तन को...