महाराजगंज, फरवरी 21 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर गुरूवार को पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया परिसर में बैठक हुई। एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर हर बिंदुओं पर चर्चा हुई। पर्व के पहले ही तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि 26 फरवरी को महाशिव रात्रि पर्व हैं। भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए हर वर्ष अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। ऐसे में श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में किसी तरह की परेशानी हो इसके लिए तैयारी पूरी कर लिया जाय। मंदिर के मुख्य गेट से लेकर पंचमुखी शिवलिंग तक सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम कर लिया जाय। इसके लिए सीसीटीवी कैमरा अपडेट कर लिया जाय। शौचालय और मंदिर परिसर की साफ-सफाई अपडेट रखा जाय। प्रभारी क...