रांची, मई 11 -- रनिया, प्रतिनिधि। सरकार द्वारा गांवों को जोड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर सड़कें बनाई जा रही हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही या असंवेदनशीलता के कारण इनका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। रनिया प्रखंड के बनई पंचायत में इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। यहां हाल ही में करोड़ों की लागत से ईटम से रंगरोड़ी भाया डूमरटोली, डोयंगेर तक पथ का निर्माण कराया गया, लेकिन बीच रास्ते में एक बड़े नाले पर पुल नहीं बनने से पूरी सड़क बेकार साबित हो रही है। नाले में पुल नहीं, 5 किमी अतिरिक्त दूरी तय करते हैं लोग: स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क बनने पर क्षेत्र के लोग काफी खुश थे, लेकिन नाले पर पुल नहीं बनने से सड़क की उपयोगिता बहुत कम हो गई है। बरसात के समय नाले में पानी का बहाव तेज हो जाता है, जिससे लोगों का आना-जाना लगभग बंद हो जाता है। मजबू...