शामली, जून 13 -- थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर परिवार के साथ मजदूरी करने आई एक किशोरी का दो युवकों ने अपहरण करने के बाद किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। जनपद मुजफ्फरनगर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि पीड़ित अनुसूचित जाति का है और अपने परिवार सहित थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर कच्ची ईंट की पथाई करने के लिए आया हुआ है। पीड़ित ईंट भट्ठे के बनाए गए डेरे पर परिवार सहित निवास करता है। आरोप है कि गत 31 मई को पीड़ित अपने परिवार सहित ईंट पथाई करने के लिए गया हुआ था और डेरे पर उसकी 13 वर्षीय पुत्री अकेली थी। अकेले किशोरी को देखकर दो युवकों ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया औ...