रांची, सितम्बर 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम की बाजार शाखा ने रातू रोड के ईटकी रोड में सोमवार को सड़कों के किनारे से अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया। टीम ने ईटकी रोड में आईटीआई बस स्टैंड तक और इससे आगे सड़क के दोनों तरफ लगे आठ अवैध होर्डिंग्स को हटाया। इस क्रम में होर्डिंग्स की बेस और फ्रेम में लगे लोहे के एंगल को काटकर जब्त कर लिया गया। बताया गया कि निगम की ओर से अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...