पिथौरागढ़, अगस्त 8 -- सीमांत में तैनात सेना के जवानों को इस रक्षाबंधन पर्व पर बहनों की कमी नहीं खली। यहां रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले ही सेना, आईटीबीपी, एसएसबी जवानों ने भाई-बहन के पर्व को मनाया। शुक्रवार को ईजा फाउंडेशन सहित विभिन्न संगठनों ने सीमा सुरक्षा में डटे जवानों को राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान उन्होंने विधिवत जवानों की कलाई में राखी बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम पूर्व जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यहां कर्नल गौरव नेगी, कर्नल बिरेंद्र सिंह दानू, सुबेदार मेजर कुलदीप सिंह, अनीता सामंत, गीता पांडे, भावना सौन, ज्योति धामी, शोभा भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...