चाईबासा, अक्टूबर 6 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला से सटे मयूरभंज जिला के तीरिंग प्रखंड अंतर्गत कुलगुटू पंचायत के मुड़दा ग्राम में ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान के तत्वाधान में जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में ईचा डैम से प्रभावित झारखंड और उड़ीसा के ग्रामीण भारी संख्या में शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए संघ के उपाध्यक्ष रेयांस सामड ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा आदेश की अवहेलना कर ईचा खरकई बांध परियोजना को झारखंड सरकार द्वारा बनाई जा रही है। उड़ीसा के प्रभावित 39 गांवों में नोटिस भेज कर ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है। झारखंड सरकार के जनजातीय परामर्शदातृ परिषद में ईचा बांध की ऊंचाई और डूब क्षेत्र को कम कर 18 गांवों को ही प्रभावित करने प्रस्ताव पर सहमति जताई। फिर भी उड़ीसा के डूब गांवों में सरकार द्वारा...