चाईबासा, मई 22 -- चाईबासा। तुईवीर के पंचायत समिति सदस्य जयकिशन बिरुली ने कहा है कि टीएसी की बैठक में बहुचर्चित परियोजना ईचा डैम को फिर से बनाने का निर्णय से कोल्हान के विस्थापितों में काफी आक्रोश है । 2019 एंव 2024 के चुनावीं पत्र में झामुमो ने ईचा डैम को रद्ध करने का घोषणा किया था ।जिससे विस्थापित क्षेत्र के जनता ने आपार समर्थन दिया,और उनके वोटों से हेमंत सोरेन ने भारी बहुमत से सरकार बनाया । फिर हेमंत सरकार ने प्रस्ताव लाया है कि डैम की ऊंचाई कम करके बनाया जाएगा। डैम से लोग विस्थापित होंगे, ग्राम देवत का स्थान( देषाउलि ),दुलसुनुम का स्थान( सासन )और पितृ देवता का स्थान (अदिग्ड ) तो डुबेगा ही, लोग समाजिक, संस्कृतिक और धार्मिक रूप से भी विस्थापित हो जाएंगे । डैम से कई गाँव विलीन हो जाएगे । डैम से लाखों आदिवासी विस्थापित हो जाएँगे।। श्री बिर...