चाईबासा, अक्टूबर 13 -- चाईबासा। स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना संविधान के उपबंधों से असंगत तथा झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद द्वारा गठित उप समिति के निर्णयों एवं सुप्रीम कार्ट के आदेश की अवहेलना कर बन रही ईचा खरकई बांध से प्रभावित तिरिंग प्रखंड के 32 गांव में सुविधा बहल करने के संबंध में मयूरभंज जिला उपायुक्त को हेमकांत सोय को संघ के उपाध्यक्ष रेयांश सामड के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। उड़ीसा राज्य के मयूरभंज जिला अंतर्गत तिरिंग प्रखंड के मुड़:दा, कुलुगुटु, रामबेड़ा, डोकोडीह , चिपीडीह, बिजयबासा, नन्दुआ, मगुआ, नारगी, धोबाडीह, हिसाडीह आदि गांव में तकनीकी त्रुटिपूर्ण के कारण खतियानी रैयतों का माल गुजारी रशीद नहीं काटा जा रहा है। तिरिंग प्रखंड अंतर्गत जितने भी प्रभावित गांव हैं। ईचा डैम से पूर्ण रूप से डूब क्षेत्र में नहीं आते है। इन गांव के...