सराईकेला, जुलाई 21 -- राजनगर-सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के ईचा गांव के लोगों ने डकैतों को मंसूबों पर पानी फेर दिया। शनिवार देर रात वारदात को अंजाम देने पहुंचे तीन युवकों को पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके पास एक पिस्तौल और बाइक बरामद की है। रविवार को एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सभी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। गिरफ्तार युवकों के पास से एक पिस्तौल, 9 एमएम की एक जिंदा गोली, एक बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में राजनगर के बंदोडीह के वीरेंद्र सिंह कुंतीया व पिंटू कुमार रक्षित तथा खरसावां के बरजूडीह के आकाश हेंब्रम शामिल हैं। तीनों के खिलाफ सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम जिले में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों को न्यायिक हिर...