चांडिल, नवम्बर 20 -- चांडिल के ईचागढ़ में बालू लदे वाहनों से वसूली को लेकर चालकों और जेएलकेएम कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। हमले में एक आरक्षी और चौकीदार घायल हो गये। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो समेत चार समर्थकों को गिरफ्तार लिया। वहीं, घायल जवान और चौकीदार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना मंगलवार देर रात दो बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार, रांगामाटी-सिल्ली सड़क मार्ग पर डुमटांड़ मोड़ के पास बालू लदे वाहनों से वसूली को लेकर हाइवा चालकों और जेएलकेएम कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चालकों के साथ जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष व ईचागढ़ विस से प्रत्याशी रहे तरुण महतो एवं कार्यकर्ताओं की मारपीट शुरू हो गयी। इधर, सूचना...