जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- जमशेदपुर। फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम ने सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड में महिला स्वयं सहायता समूह की दुकान से 80 बोरा खाद्यान्न लूटने की घटना की तीखी निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन साव पारस और महासचिव प्रमोद गुप्ता ने आरोप लगाया कि आम कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट कर दुकान से ई पॉश मशीन, वजन मशीन एवं अनाज लूट कर ले जाना एक बेहद आपत्तिजनक और आपराधिक हरकत है। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन अविलम्ब कार्रवाई करे। साथ ही दुकानदार को सुरक्षा मुहैया कराए। इस तरह की घटना की जितनी भी भर्त्सना की जाए, कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...