आदित्यपुर, सितम्बर 25 -- चांडिल। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टाटा-रांची हाइवे(एनएच 33) स्थित दारुदा के पास तेज रफ्तार मारुति ईको कार ने सड़क पर खड़े एक कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना में मारुति ईको कार का चालक देवव्रत प्रधान(41 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार की अहले सुबह की है। चालक का शव वाहन में बुरी तरह से फंस गया। काफी मशक्कत के बाद गैस कटर से वाहन को काटकर उसे बाहर निकाला गया। जबकि इस दुर्घटना में कार पर सवार बाप-बेटे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को दी। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए तत्काल एंबुलेंस से चांडिल सीएचसी में भर्ती किया गया। जिसमें पिता 63 वर्षीय सत्यव्रत प्रधान एवं 37 वर्षीय उसका बेटा मनोज प्रधान शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम...