आदित्यपुर, अगस्त 28 -- चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानडीह गांव में बुद्धेश्वर पुरान की हत्या शौच करने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटकर कर दी थी। पुलिस ने बुधवार को सभी पांचों पड़ोसियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हुए बताया कि पड़ोसियों के बच्चे बुद्धेश्वर पुरान की जमीन पर शौच कर देते थे। इसे लेकर बुद्धेश्वर पुरान और पड़ोसियों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होते रहता था। सोमवार देर रात भी इसी बात को लेकर बुद्धेश्वर पुरान और पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई। इस दौरान पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटकर बुद्धेश्वर पुरान को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ईचागढ़ सीएचसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी बिसाई...