आदित्यपुर, अगस्त 1 -- चांडिल, संवाददाता। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक से छह अगस्त तक चलने वाली इंटरनेशनल मास्क कार्निवल-2025 में झारखंड के मानभूम छऊ नृत्य का जलवा दिखेगा। ईचागढ़ के नटराज कला केंद्र चोगा के सचिव प्रभात महतो के नेतृत्व में 9 सदस्यीय छऊ नृत्य कलाकारों का दल गुरुवार को रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से कोलकाता के लिए रवाना हुआ, जहां से यह दल बैंकॉक के लिए रवाना होंगे। बैंकॉक में आयोजित इंटरनेशनल मास्क कार्निवल के कार्यक्रम के बाद 7 से 10 अगस्त तक लोई में आयोजित एशियन डे कार्यक्रम में भी ये कलाकार छऊ नृत्य प्रस्तुत करेंगे। छऊ कलाकार 11 अगस्त तक म्यांमार में भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे तथा 15 अगस्त को वे लोग वापस रांची लौटेंगे। छऊ दल में 6 सदस्य ईचागढ़ के चोगा के है तथा 3 सदस्य बंगाल के पुरुलिया के है। नृत्य दल में प...