आदित्यपुर, सितम्बर 16 -- चांडिल, संवाददाता। जिले के ईचागढ़ प्रखंड के बुदालौंग (धातकीडीह) गांव स्थित मनमोहिनी महिला समिति की जन वितरण प्रणाली दुकान पर रविवार दोपहर सात लोगों ने तांडव मचाया। पीडीएस दुकान में रखे करीब 80 बोरा चावल, ई पॉश मशीन और वेट मशीन लेकर चलते बने। रजिस्टर भी गायब कर दिया। इसे लेकर समिति की अध्यक्ष सावित्री देवी और सचिव गीता उरांव ने ईचागढ़ प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को जानकारी देने के साथ-साथ ईचागढ़ थाना में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समिति की अध्यक्ष सावित्री देवी और सचिव गीता उरांव ने ईचागढ़ प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिये आवेदन में बताया है कि रविवार को राशन वितरण के दौरान सात युवक पहुंचे और उत्पात मचाने लगे। इसके बाद 75 से 80 बोरा चावल, ई-पॉस मशीन, वज़न मशीन और सेल रजिस्टर लेकर फरार हो गय...