आदित्यपुर, जून 24 -- चांडिल। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोडीह में गत 18 जून को स्वर्णरेखा नदी में नहाते समय 32 वर्षीय मनखुशी महतो डूब गया था। 6 दिन की तलाश के बाद मंगलवार को नीमडीह थाना क्षेत्र के केंदाआंदा के पास डैम के किनारे में उसका शव को पुलिस ने बरामद किया। मृतक के परिजनों ने ईचागढ़ थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराई थी।ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...