आदित्यपुर, अगस्त 10 -- चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टाटा-रांची हाइवे पर दारुदा के पास टिप ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार युवक समीर महतो (18 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार तड़के करीब 4 बजे की है। घटना के बाद चालक टिप ट्रेलर को छोड़कर भागने में सफल रहा। मृतक समीर महतो तमाड़ के परासी टोला किशुनपुर का रहने वाला था। चांडिल के घोड़ानेगी गांव में उसका मामा घर है। वह, चांडिल डैम में कंट्रोल रूम ऑपरेटर कार्तिक महतो का पोता था। बताया जाता है कि समीर अपने अन्य दोस्तों के साथ शुक्रवार को जायदा प्राचीन शिव मंदिर पूजा करने आया था। यहां से लौटने के दौरान दारुदा के पास टिप ट्रेलर की चपेट में आ गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों को चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सको...