चतरा, सितम्बर 1 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड के ईचाक खुर्द में शिवपुर कठौतिया रेल लाइन के लिए अधिग्रहित गैरमजरूआ खास जमीन के प्रभावित रैयत लगभग 28 महीना 830 दिन से मुआवजा की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं। इस दौरान रैयत अंचल से लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से गुहार लगा लगा कर निराश हो चुके हैं। इस धरना में एक मात्र भाकपा का समर्थन मिला है। विदित हो कि शिवपुरी कठौतिया न्यू बीजी रेल लाइन के लिए इचाक खुर्द के 55 रैयत के लगभग 30 एकड़ गैरमजरूआ खास जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इस जमीन पर लोग आजादी के पहले से जोत कोड़ और आवाद कर रहे हैं। कुछ भूभाग पर दो-तीन दशक पूर्व से मकान भी बने हैं। परंतु शिवपुर कठौतिया रेल लाइन निर्माण कंपनी द्वारा अनदेखी कर गैरमजरूआ जमीन कब्जा किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी कई बार बल प्रयोग कर किसानों के जमीन छि...