नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हार के बाद गौतम गंभीर समेत टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को कड़ी चेतावनी दी है। बल्लेबाजों को भी धैर्य और संयम की सीख दी है। उन्होंने उनसे अपने-अपने अहं को त्यागने की अपील की है। मैनेजमेंट से टेस्ट के लिए बेहतर टीम बनाने के लिए अपने अप्रोच पर फिर से विचार की गुजारिश की। गावस्कर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में स्पेशलिस्ट की जरूरत होती है। सीमित ओवरों के ऑलराउंडर उनकी जगह नहीं ले सकते। स्पोर्टस्टार के अपने कालम में सुनील गावस्कर ने बिना किसी का नाम लिए इस बात पर जोर दिया कि टेस्ट क्रिकेट में स्पेशलिस्ट्स और धैर्य की जरूरत होती है, न कि ईगो वाली बैटिंग या शॉर्ट-टर्म सिलेक्शन की। अपने कॉलम में गावस्कर ने चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को टेस्ट क्रिकेट में ...