रिषिकेष, नवम्बर 1 -- गढ़ सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को उत्तराखंड के लोक पर्व इगास-बग्वाल के मौके पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें इगास महोत्सव में उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मालवीयनगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में गढ़ सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पीएम कोना कंपनी के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश मित्तल ने कहा कि गढ़ सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र में लोक संस्कृति, परंपराओं और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का जो कार्य किया जा रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इगास बग्वाल केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी आस्था, संस्कृति और एकजुटता का प्रतीक है। कहा कि गढ़ सेवा संस्थान निरंतर समाजसेवा, प्रतिभा सम्मान और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए ...