मुजफ्फर नगर, जून 4 -- थाना क्षेत्र में ईख के खेत में एक व्यक्ति का सड़ा गला शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने मुकुल की हत्या कर शव खेत में फेंकने की आशंका जताई है। बुधवार की सुबह खेत पर काम कर रहे लोगों ने एक व्यक्ति का गला सडा शव नावला के जंगल में ईंख के खेत में पड़ा देखा, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान मुकुल कुमार पुत्र रजनीश कुमार निवासी नावला के रूप में हुई है। मुकुल हाईवे स्थित एक होटल पर काम करता था। शनिवार की शाम घर से होटल के लिए निकला था। होटल पर मुकुल सप्ताह में दो -चार दिन रुक भी जाता था। इसलिए परिजनों को कोई शक नहीं हुआ। मृतक की पत्नी भी अपने मायके गई हुई थी। शव की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच...