शामली, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के गांव गंगेरु में सैटेलाइट से मिली सूचना के आधार पर शनिवार को फसल अवशेष जलाने का मामला पकड़ा गया। राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर जांच की तो पता चला कि खसरा नंबर 1957 में इरशाद, मेहरबान और आमीर ने गन्ने की पत्तियां जलाई थीं। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के सख्त निर्देशों के तहत तहसीलदार कैराना ने उक्त तीनों किसानों पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि पराली व फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर अब और सख्ती बरती जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...