रामनगर, अक्टूबर 13 -- रामनगर। ईको विकास समिति ग्राम सांवल्दे पूर्व की नई कार्यकारिणी का गठन 16 अक्तूबर को होगा। सोमवार को समिति के सचिव सिद्धार्थ रावत ने बताया कि पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। ऐसे में 16 अक्तूबर को सुबह 10 बजे वन परिसर सांवल्दे में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से समय पर पहुंचने की अपील की है। वहीं रेंजर प्रकाश हर्बोला ने बताया कि गांव के विकास के लिए समितियां बनाई जाती है। इसके लिए पार्क बजट देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...