फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- एसडीएम जसराना ने बुधवार को बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत अमर सिंह इंटर कॉलेज गहेरी जसराना का निरीक्षण किया। इसी दौरान परिसर में एक बिना नम्बर की मारुति इको आई। वाहन की चेकिंग कराई। ईको के अंदर कुल 21 बच्चों को बिठाया गया था। इसमें से 17 बच्चे अंदर बैठे थे और चार को बिठाया जा रहा था। चालक से एसडीएम ने पूछा तो बताया कि छात्र छात्राओं घर छोड़ने के लिए बिठाया जा रहा है। एसडीएम ने मौके पर प्रिंसिपल को बुलाया और उनके सामने ही वाहन से बच्चों को उतरवाया। प्रिंसिपल व वाहन चालक को कठोर चेतावनी दी गयी। कहा कि इस तरह बच्चों को मानक के विपरीत क्यों भरकर ले जा रहे हो। प्रिंसिपल के अनुसार जल्दी छुट्टी होने एवं अन्य वाहन न होने के कारण एक ही वाहन से सभी को भेजा जा रहा था। सभी छात्रों को दो या अधिक चरणों में छोड़ने के लिए निर्देशित किया।...