बरेली, जुलाई 17 -- मीरगंज, संवाददाता। मोहल्ला शेखूपुरा निवासी अब्दुल अतीक पुत्र अब्दुल्ला ने बताया वह मंगलवार रात्रि में 11.30 बजे सिंधौली चौराहा पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। चौराहा पर रामपुर से आई कार रुकी। कार चालक ने बरेली जाने को उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि हाइवे के टोल प्लाजा से आगे निकलने पर ईको में बैठे लोगों ने असलहा निकाल कर उसकी कनपटी पर लगाकर मारपीट की। फतेहगंज पश्चिमी बाईपास के पास युवक से 97000 रुपए लूट लिए। काफी देर बाद उसे होश आया तो घर पहुंचा। परिजनों को घटना की जानकारी दी। अब्दुल ने बताया ईको में चार अज्ञात लोग व एक महिला बैठी थी। एसओ प्रयाग राज सिंह ने बताया घटना मीरगंज क्षेत्र की नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...