पीलीभीत, सितम्बर 25 -- बिजली का बिल जमा करने वाली एक मोबाइल ईको बैन में चोरी कर रहे हैं युवक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उसके पास से चोरी किया माल भी बरामद किया गया। आरोपी को जेल भेजा गया है। शहर के ब्लॉक रोड स्थित विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय के पास सडक किनारे मोबाइल ईको बैन खडी रहती है। यहां पर बिजली के बिल जमा किए जाते है। बुधवार सुबह 4 बजे गुरुद्वारा पर मौजूद कुछ लोगों ने एक युवक को बैन चोरी हुए देखा।इस पर उन लोगों ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया।लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अरुण कुमार ने युवक को हिरासत में ले लिया।युवक के पास से पंखा, इनवर्टर आदि सामान बरामद किया।पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी...