अल्मोड़ा, जुलाई 16 -- रेंजर मोहन राम आर्या के नेतृत्व में सिमतोला ईको पार्क में हरेले पर पौधरोपण हुआ। यहां एसएसबी डीआईजी सुधांशु नौटियाल, भास्कर नाथ महंत, अमित भैसोड़ा, सतेंद्र नेगी, मोहन नेगी, ऋषभ सेमवाल, विमला आर्या, ममता, राहुल मनराल, विवेक तिवारी, सुरेश राम आदि थे। बिनसर अभ्यारण्य में रेंजर मनोज सनवाल, ईश्वर जोशी, सुंदर पिलख्वाल, सुशील कुमार, सुरेश राम, अस्मिता सैनी, माहित कुमार, प्रशांत चंद, रिंकी नेगी, किरन तिवारी, अमन, भुवन आदि ने पौधे रोपे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...