लखनऊ, मई 31 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड राज्य के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल कर रहा है। लगभग 9.72 करोड़ रुपए से 22 जिलों में साइनेज लगाए जाएंगे, जो कि देश और प्रदेश की राजधानी सहित अन्य स्थलों से आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान करेंगे। ये साइनेज ईको पर्यटन आकर्षणों पर आधारित होंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रकृति द्वारा प्रदत्त अनुपम उपहार है। ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड गंतव्य स्थल के आसपास पर्यटन सुविधाओं का निरंतर विकास कर रहा है। इसके साथ ही इस नैसर्गिक सौंदर्य को देश दुनिया तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व, दुधवा नेशनल पार्क, किशनपुर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी औ...