लखनऊ, फरवरी 3 -- -आईआईटी कानपुर में आयोजित कॉन्क्लेव में ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने की सहभागिता लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक संदेश में कहा है कि किसी भी क्षेत्र के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी उद्देश्य से आईआईटी कानपुर में आयोजित कॉन्क्लेव में ईको-टूरिज्म बोर्ड ने सहभागिता किया। उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश विश्व का ध्यान खींचेगा। बदलते परिवेश में आदमी भौतिक साधनों से ऊबकर प्रकृति के सानिध्य में रहना चाहता है। जहां मनोरम स्थल होने के साथ ही प्रदूषण मुक्त वातावरण हो। कोरोना काल में इसका महत्व भी सबने जाना। पर्यटन मंत्री ने कहा कि एग्री-टूरिज्म तथा होम-स्टे कांसेप्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है। ईको-टूरिज्म एक उभरता हुआ पर्यटन है। इससे स्थानीय लोगों को र...