लखनऊ, मई 24 -- -उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय -बफर में सफर योजना के अंतर्गत भीरा वन क्षेत्र में सफारी ट्रैक का किया गया विकास -मानसून सफारी के लिए मोहम्मदी क्षेत्र में बनाया गया नया सफारी रूट लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता को संरक्षित करते हुए बफर में सफर योजना शुरू करने जा रहा है। इसके लिए भीरा वन क्षेत्र में सफारी ट्रैक का विकास किया गया है जबकि मानसून सफारी के लिए मोहम्मदी क्षेत्र में नया सफारी रूट बनाया गया है। साथ ही तय किया गया है कि इसमें दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट और किशनपुर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी अलग-अलग दिन बंद करने पर सहमति बनीं। दुधवा कार्ययोजना के तहत स्टेक होल्डरों और टूर-ट्रेवल आपरेटरों आदि के साथ हुई ब...