फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद, थाना दक्षिण पुलिस ने लूट एवं हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ईको कार को लूट लिया था तथा चालक की हत्या कर दी थी। पुलिस उसके साथी दो अन्य फरार लुटेरों की तलाश में दबिशें दे रही है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान अपहरण लूट के एक अभियुक्त राजकुमार पुत्र सोबरन उर्फ सोरन निवासी खोंडा थाना सहपऊ जिला हाथरस को वाजिदपुर की ठार की तरफ मान सिंह के भट्टे से गिरफ्तार किया। पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह सात नवंबर को अपने साथी मनीष के साथ उसके घर पर आया था। दोनों इटावा से तारीख कर लौटे थे। कमरे पर मनीष का साला अभिषेक निवासी ग्राम हरदोई थाना सैफई जिला इटावा भी था। यहां पर उन्होंने शराब पी ...