बिहारशरीफ, मई 27 -- ईको क्लब के सदस्यों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का लिया संकल्प रासबिहारी हाईस्कूल में ईको क्लब फोर मिशन टीम का हुआ गठन फोटो: 27नालंदा01: रासबिहारी हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को पौधे लगाते ईको क्लब के सदस्य। नालंदा, निज संवाददाता। पर्यावरण गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए रासबिहारी हाईस्कूल में मंगलवार को ईको क्लब फोर मिशन लाइफ टीम का गठन किया गया। प्रभारी प्राचार्य शैलेंद्र कुमार को अध्यक्ष तो रवींद्र कुमार यादव को सचिव बनाया गया। 40 छात्र-छात्राओं को ईको क्लब का सदस्य मनोनीत किया गया। प्राचार्य ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य छात्रों में जीवन कौशल व नेतृत्व क्षमता का विकसित करने के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना है। पर्यावरण संरक्षित करने व पानी बचाने के साथ स्व...