सीवान, अगस्त 29 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुतुब छपरा उर्दू के प्रांगण में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ मॉ के नाम के तत्वावधान में इको क्लब के दर्जनों छात्र और छात्राओं ने दर्जनों गमलें में और बाउंड्री में फलदार पौधारोपण किए। पौधों में मुख्य रूप से एरिका पाम, एगलेओ नेमा, गार्डेन क्रोटोन, स्पाइडर प्लांट, नॉरफॉक आइलैंड पाइन एवं फलदार पौधे थे। इस अवसर पर विद्यालय की नोडल शिक्षिका प्रीति निहारिका द्वारा सभी बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु बृहत् मात्रा में पौधारोपण करने और उसके महत्व के संबंध में प्रकाश डाली। वहीं प्रधानाध्यापक मो. हसमुद्दीन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाये और उसकी सुरक्षा भी करें। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण जा...