हाथरस, मई 30 -- बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किया जाएगा जागरुक बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जाएगा। विद्यालयों में ईको क्लबों की स्थापना कराई जायेगी। स्कूली बच्चों को ऊर्जा बचाना,पानी बचाने सहित कई बातों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में ईको क्लब स्थापित किए जाने के निर्देश गत साल दिए गए थे। ईको क्लबों के जरिए बच्चों को ऊर्जा बचाना, पानी बचाना, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, दीर्धकालिक खाद्य प्रणाली अपनाना, कूड़ा कम करना, स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाना और ई-कचरा कम करने की जानकारी दिए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। अब महानिदेशक स्कूल शिक्...