बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : ईको क्लब के गठन में वैशाली अव्वल, तो किशनगंज फिसड्डी 19.9 फीसदी स्कूलों में गठन के साथ नालंदा 29वें, तो 46 प्रतिशत के साथ पटना 10वें स्थान पर सूबे के महज 35 फीसदी स्कूलों में क्लब गठन की दी गयी है सूचना सिर्फ वैशाली के 100 फीसदी स्कूलों में क्लब गठन की दी गयी है सूचना क्लब का गठन कर हर स्कूल को कम से कम 70 पौधे लगाने का दिया गया है आदेश फोटो : जू-सफारी : राजगीर की जू सफारी में पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से पेड़ को राखी बांधतीं छात्राएं। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। सभी सरकारी स्कूलों में ईको क्लब का गठन कर हर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा कम से कम 70 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। लेकिन, तय समय 15 अगस्त खत्म होने में कुछ ही दिन शेष रहने के बावजूद महज वैशाली जिले ...