पीलीभीत, सितम्बर 28 -- वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ईको क्लब की छात्राओं ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की। इस दौरान कूड़ा-करकट को निर्धारित स्थान पर निस्तारित किया। छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य अजय चौहान के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया। ईको क्लब की छात्राओं जिज्ञासा, रिषिका, अदिति, आरसी, उंजेला, तृप्ति आदि ने कालेज मैदान में साफ-सफाई की। छात्राओं ने पक्षियों के रहने के लिए घोंसला बनाकर पेड़ों पर टांगकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। पक्षियों के लिए अपनी छतों पर मिट्टी के बर्तन में पानी रखना चाहिए। इस मौके पर शिक्षिका अनीता जोशी, शालिनी श्रीवास्तव सम...