पीलीभीत, जुलाई 12 -- पीलीभीत। थाना सुनगढी क्षेत्र के कृष्ण बिहार कॉलोनी निवासी अरुण कुमार गंगवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 26 जून को रात आठ बजे वह टनकपुर की ओर से अपनी कार से घर लौट रहे थे। तभी सामने से तेज गति से आई ईको कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। वह घायल भी हो गए। हादसे के बाद ईको चालक अपनी ईको को छोडकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि मुकदमे की विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...